Posts

Showing posts from May 8, 2021

पूरी पृथ्वी को खा जाएगा ये !!!!!!!!!!Black hole

Image
 प्रस्तावना: अक्सर  आप रात कओ छत पर बैठे काले आसमान को निहारते हुये सोचते होंगे की अंतरिक्ष कितना  शांत और खाली है । पर ये गलत है !!!! पर जहा आप सोचते है की अंतरिक्ष खाली है वह आपके शरीर के एक ही बरमे चीथड़े उड़ा दे ऐसे पदार्थ है जो दिखाई देते भी है और नहीं भी दिखाई देते है..... तो दोस्तो मई कुछ ऐसे ही अंतरिक्ष के पदार्थो मे से एक अंतरिक्ष के राक्षस की बात करूंगा  जिसका नाम है ब्लेक होल   । तो दोस्तो ब्लेक होले को आम ईन्सान समज सके ईस लिए मै ईस विषय को एक ही आर्टिकल मे समाप्त न करते हुये एक पूरी सिरीज़ शुरू करने जा रहा हु ।      ब्लेक होले क्या है ?  ब्लेक होले अंतरिक्ष  ब्लैक होल ,   इतने शक्तिशाली  गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र   वाली कोई ऐसी  खगोलीय वस्तु  है, जिसके खिंचाव से  प्रकाश-सहित  कुछ भी नहीं बच सकता। मतलब ब्लेक होले मे से प्रकाश की किरने भी बाहर नहीं आ सकती (सोचिए अगर मनुष्य ईसमे गिर जाए तो क्या होगा ??)  ब्लेक होले के नसदीकी सीमा मे एक हद से अंदर कोई चीज़ चली जाती है तो फिर कभी वो बाहर नहीं ...