Posts

Showing posts from May 15, 2021

अगर गलती से हम ब्लेक हॉल मे गिर जाए या तो ब्लेक हॉल हमारी और आके हमे खा जाए तो क्या होगा और ब्लेक हॉल की दूसरी और क्या है ?

Image
  दोस्तो  इस  आर्टिकल मे हम बात करेंगे की अगर गलती से हम ब्लेक हॉल मे गिर जाए या तो ब्लेक हॉल हमरी और आके हमे खा जाए  तो क्या होगा और ब्लेक हॉल की दूसरी और क्या है ? जब भी मानवसभ्यता कोई दूर के अंतरिक्ष मिशन की और जाती है तो वह स्पेस मे कही  स्पेसशिप का ब्लेक हॉल  सामना न हो जाए ये डर हमेशा लगा रहेता है । आपको लगेगा की अगर हम ब्लेक हॉल मे गिर जर तो हम मर जाएंगे  पर ये बात कुछ हद तक सही भी है और नहीं भी ....कैसे आइए समजते है । यहा पर दो संभावना है । आप ब्लेक हॉल के करीब जो फायेरवोल होति  है उसमे  जल कर खाख हो जाएंगे ।  ब्लेक हॉल के अंदर आप ज़िंदा रह कर चले गए तो क्या होगा ? देखिये पहली संभावना तो बहुत सिम्पल है की आप मर जाएंगे पर दुसरी की बात करे तो जब आप ज़िंदा रह कर ब्लेक हॉल मे चले जाएंगे तो वो एक एसी जगह है जहा पर भौतिकी के कोई भी नियम काम नहीं करते ।  वह पर अत्यंत ज्यादा गुरुत्वाकर्षी खिचाव होगा एक एसा खिचाव जहा से प्रकाश भी बाहर नहीं आ सकता । ये गुरुत्व कर्षी खिचाव आपके शरीर के उपर नियमित रूप से लगता तब तो परिस्थिति कुछ सामान्य बोल सकते थे लेकिन एसा नहीं है ।  मान लीजिये अगर आप ब्ले