How can time travel possible/ समय यात्रा कैसे मुंकिन है ?

समय यात्रा कैसे मुंकिन है ? दोस्तो यहा पर मै आपको ब्लेक होले के द्वारा कैसे समय यात्रा की जा सकती है ये कहू उसे पहले आपको कुछ बाते बताना चाहता हु जो की नीचे दी है ..... आज का एडवांस साइन्स इतने सालो बाद टाइम ट्रैवल हो सकता है उसको हकीकत बनाने का प्रयास कर रहीं है परंतु आपको बता देना चाहता हु की प्राचीन हिन्दू शास्त्रो मै इसका जिक्र हजारो साल पहले से किया हुआ है और इसके पुख्ता प्रमाण भी है .....जिसके बारेमे मै आगे अनेवाले लेखो मे बताऊंगा। जिसका प्रमाण आप यहा पर जा कर पढ़ सकते है । https://www.booksfact.com/puranas/theory-of-relativity-time-travel-in-bhagavata-purana-tripura- rahasya.html हालाकी Quantum भौतिकी के अनुसार एक थियरि के मुताबिक समय यात्रा भूतकाल और भविष्य मे मुंकीन नहीं है मातब समय यात्रा नहीं की जा सकती। ब्लेक होले के सिवाय समय यात्रा करने के और भी रास्ते है इसका थोड़ा संबंध मनोविज्ञान से भी है । हमारे प्राचीन ऋषिमुनी अपनी दिर्घ्द्र्ष्टि से ही देख लेते ...